Posts

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा मनाया गया 28 मई 2021 विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस*

Image
  विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और इन चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष  28 मई को आयोजित किया जाता है। जन मानव उत्थान समिति द्वारा एक विशेष अभियान विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यह दिवस एक वैश्विक मंच है, जो कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संगठन व निजी क्षेत्र, मीडिया और हर व्यक्ति को एक साथ लाता है। एमएच दिवस की शुरूआत वर्ष 2013 में वॉश (जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा) द्वारा की गयी थी; और इस दिवस को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था। इसी वर्ष भी  जन मानव उत्थान समिति यह दिवस मना रहा है * संस्था का उद्देश्य * एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है। * संस्था का अभियान * मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य  रुदीवादी समाज का मौन तोड़ना और मूलभूत भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिसमें बेहतर

दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा 34 वां संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव

Image
  मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 34 वा संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव में माँ के नवरात्रों का संकीर्तन संयोजक महंत संदीपन शर्मा एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मां भगवती के जागरण में भजनों का आनंद लिया माता के भजनों का गुणगान दिल्ली से आए महंत सुरेश मल्होत्रा एवं हरीश पूजानी, मोहित अग्रवाल ने मां के भजनों से सभी भक्त जनों झूम उठे इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक वासुदेवा, महामंत्री पंडित चमन लाल शर्मा, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी ,तिलक राज अरोड़ा,अनुराग शर्मा ,मनोज अरोड़ा, शम्मी खुराना,विनोद कोहली, विनय लोहिया, दिनेश शर्मा,विनय बंसल,नरेश धींगरा,विकास नरूला,रविंद्र काका,मनीष शर्मा, राजीव शर्मा,अमित चौधरी,नितिन, हरि मेहता, दिनेश ,हरि किशन ,विशाल ,अनिल सतीजा ,अजित सोनी,राज वासुदेवा ,अर्चना शर्मा ,संजना सतीजा ,मीना सोनी, अमन,शिवम, राजीव शर्मा, गीता लोहिया,पलक,भानवी शर्मा ,सिमरन,चंद्रकांतम शर्मा,सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे!

*जन मानव उत्थान समिति द्वारा महिला दिवस पर किया 51 महिलाओं को*

Image
  8 मार्च 2022 गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विजय नगर गाजियाबाद में जो  महिलाएं घरेलू सहायिका जैसे प्रेस करने वाली व घरों में कार्य करने वाली व ई रिक्शा चलाने वाली 51 महिलाओं का साड़ी दे कर किया सम्मानित संस्था के इस कार्य योजना के तहत जिला सहारनपुर के जिला अध्यक्ष विनित गर्ग व उनकी टीम ने किया महिलाओं को सूट व साड़ी देकर किया सम्मानित  वही महिला दिवस के अवसर पर जिला अमृतसर में जन मानव उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह निज्जर ने महिलाओं को कपड़े व सूट देकर  किया सम्मानित ।  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष   हिमांशी शर्मा बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वषों से महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित कर रही है एवं सम्पूर्ण भारत में हमारी संस्था महिलाओं व बेटियों को उन दिनों में स्वस्थ भारत स्वस्थ बेटियां योजना के तरह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व उन दिनों में बेटियाँ व महिलाएं किस प्रकार से अपने को स्वच्छ रखे उनको सेनेट्री पेड वितरण कर रहे है । इन योजना में अभी तक एक लाख से ज्यादा  बेटियो व महिलाओं को जागरूक के साथ साथ सेनेट्री प

कोविड-19 के वॉरियर्स के रूप में जिम्स ग्रेटर नोएडा मैनेजमेंट की तरफ से एनसीआर के 38 स्कूलस की प्रधानाचार्याओं को सम्मानित किया गया।

Image
  इस अवसर पर जगन्नाथ मैनेजमेंट के चेयरमैन अमित गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्याओं का स्वागत किया। चेयरमैन अमित गुप्ता ने कहा कि प्रधानाचार्य एवं  अध्यापिका सब मानवता की एक प्रतिमूर्ति हैं जिन्होंने कोविड-19 में अपने आप को समर्पित करते हुए बच्चों की पढ़ाई को बिना अपनी परवाह किए हुए हर परिस्थिति में उन्हें पढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भारत सरकार उपस्थित रहे। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने कहा कोविड-19 का समय सबके लिए बहुत ही मुश्किल समय था और धीरे-धीरे सभी चीजों में सुधार होता चला जाएगा एजुकेशन को भी हमें धीरे-धीरे ही सुधार की राह पर लाना है और फीस वृद्धि में भी कोई तनाव अब नहीं उत्पन्न होगा। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि प्रिंसिपल्स फ्रंटलाइन वर्कर्स है जो कोविड-19 में बहुत ही एफर्ट्स के साथ पूरे स्कूल को मैनेज करती हैं और बच्चों का और अध्यापकों का उत्साह बढ़ाती है। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जिम्स समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमित गुप्ता व जिम्स ग्रेटर

लाइनपार क्षेत्र में सुशांत गोयल की पत्नी पूजा गोयल का जोरदार जनसंपर्क कोरोना काल में हमने की जनसेवा ,

Image
  शहर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए उनकी पत्नी पूजा गोयल मजबूत तरीके से जनसंपर्क कार्यक्रम की कमान संभाले हुए हैं । वे शहर में घर - घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर सुशांत गोयल के पक्ष में वोट कर उन्हें जिताने की अपील कर रही हैं । साथ - साथ जनसभाओं में उनके परिवार द्वारा की गई जनसेवा की याद दिलाना भी नहीं भूल रहीं । लाइनपार के सैन विहार समेत कई क्षेत्रों में पूजा गोयल ने जनसंपर्क के दौरान कोरोना काल में उनका पूरा परिवार जनसेवा में लगा रहा । जबकि , सत्ताधारी पक्ष के मंत्री और विधायक घर में बैठकर मेवा खाते रहे । पूजा गोयल ने कहा कि समय आ गया है कि गाजियाबाद की जनता के साथ विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाया जाए । गाजियाबाद शहर के लिए ऐसा विधायक चुना जाए जो दिन रात जनता की सेवा करे , उनकी समस्या को अपना मानकर निस्तारण कराए । उन्होंने लोगों  को विश्वास दिलाया कि उनके पति सुशांत गोयल जनसेवा की कसौटी पर शहर के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्राथमिकता पर निस्तारण कराएंगे । पूजा गोयल ने कहा कि कोरोना काल में शहर की जनता त्राहिमाम कर रही थी । उनका पूरा परिवार

ठाकुर बांके बिहारी लाल जी के दर्शन करने पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह।

Image
  राजभोग सेवा अधिकारी घनश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ठाकुर जी के दर्शन किए। गुरुवार सुबह देश के गृह मंत्री ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जी के दर्शन करने पहुंचे ।इस अवसर पर बृजेश गोस्वामी ने गृह मंत्री का चंदन लगाकर तिलक किया, मोहित गोस्वामी ने अमित शाह को माल्यार्पण कर स्वागत किया, वहीं पुनीत गोस्वामी ने पटका ओढ़ाकर गृह मंत्री का स्वागत किया। दूसरी तरफ सुनीत गोस्वामी ने अमित शाह को प्रसाद दिया और ओम गोस्वामी ने ठाकुर जी की दहलीज पर इत्र की सेवा करवाई। यह सारी पूजा घनश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में पूरी कराई गए। गृह मंत्री अमित शाह बोले मुझे ठाकुर जी का दर्शन करके अनंत सौभाग्य की प्राप्ति हो रही है , और ठाकुर जी के आशिर्वाद से उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएंगे।

*सुशांत गोयल के चुनाव कार्यालय पर पार्टी ज्वाइन करने वालों का लगा जमावड़ा*

Image
  *सुशांत गोयल के चुनाव कार्यालय पर पार्टी ज्वाइन करने वालों का लगा जमावड़ा*  19 जनवरी 2022 को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा 56 गाजियाबाद प्रत्याशी सुशांत गोयल के मुख्य चुनाव कार्यालय घंटा घर  पर पार्टी ज्वाइन करने वालों का मेला लगा बहुत अधिक संख्या में पार्टी ज्वाइन करने वालों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था दिखाते हुए सुशांत गोयल को पूर्ण रूप से अपना समर्थन दिया तथा इन सभी लोगों को महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश त्यागी ने कांग्रेस जॉइन करवाई पार्टी ज्वाइन करने वालों में मुख्य रूप से राशिद चौधरी एडवोकेट जो कि समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं तथा रिजवान चौधरी एडवोकेट यह भी समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आए हैं खुर्शीद आलम सैफी यह बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आए हैं आजाद सलमानी उर्फ बबलू यह बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए पन्नालाल एडवोकेट सपना देवी मनोज कुमार गौतम निसार अली एडवोकेट हैं  इस अवसर पर सुशांत गोयल लोकेश चौधरी जितेंद्र सेन इस्माइल खान ओम दत्त गुप्ता प्रेम प्रकाश चीनी कमलेश कुमार एडवोकेट पूजा चढा सविता ग